Indian News : मोगा | पंजाब पुलिस की कोरोना वॉरियर रहीं लेडी इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल ने DSO रमनदीप सिंह पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं। एक दिन पहले अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल को 5 लाख रुपए लेकर नशा तस्करों को छोड़ने के आरोप में सस्पेंड किया गया था। अर्शप्रीत ने DSP रमनदीप और SP बाल कृष्ण सिंगला पर रंजिश रखने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की। उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत मोगा SSP और DGP से करेंगी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

अर्शप्रीत ने कहा कि वह इस मामले को हाईकोर्ट, पंजाब महिला आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग तक लेकर जाएंगी। साथ ही उन्होंने मांग की है कि पंजाब सरकार उनके बयानों को मानें। दूसरी तरफ इस मामले में मोगा पुलिस जिला प्रशासन ने चुप्पी साधी हुई है। कई सीनियर पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन किसी ने फोन तक नहीं उठाया।

Read More >>>> बलरामपुर में बवाल जारी, भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर किया पथराव….| Chhattisgarh

You cannot copy content of this page