Indian News : पटना | सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्‍कीम का विरोध अब धीरे-धीरे राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. इसी का नतीजा है कि अब बिहार की मुख्‍य विपक्षी पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल ने भी अग्निपथ स्‍कीम के खिलाफ सड़क पर उतरने की घोषणा की है. लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने अग्निपथ स्‍कीम के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है. इसको सफल बनाने के लिए जमीनी स्‍तर के कार्यकर्ताओं का सहयोग महत्‍वपूर्ण होगा. बता दें कि अग्निपथ स्‍कीम के खिलाफ तकरीबन संपूर्ण बिहार में हिंसक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हिंसक भीड़ रेलवे को खासतौर पर निशाना बना रहे हैं.

अग्निपथ योजना के विरोध में पूरा बिहार जल उठा है. पिछले दिनों देखते ही देखते कई जिलों में आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव की घटना हुई. कहीं ट्रेन में आग लगा दी गई तो कहीं विधायको पर पत्थरबाजी की गई. अब राजद अग्निपथ मामले में खुलकर सड़कों पर उतरकर विरोध करने का ऐलान किया है. युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी अरुण यादव ने बताया कि युवा राजद शुक्रवार को बिहार के सभी जिलों में प्रतिरोध मार्च निकालेग. अग्निपथ योजना के खिलाफ सभी युवा राजद के सदस्य हर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिरोध मार्च निकालेंगे. इस तरह अग्निपथ स्‍कीम के विरोध का राजद ने भी खुलकर समर्थन कर दिया है.

गृह विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट





बिहार भर में हो रहे हंगामे और हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए बिहार के गृह विभाग ने सभी जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में रेलवे स्टेशन और रेल पटरियों की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर खास निर्देश दिया गया था. रेल एसपी के साथ सभी जिलों के डीएम, एसएसपी, एसपी और अन्‍य प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर तुरंत कार्रवाई करने को भी कहा गया है. प्रदर्शन की सूचना मिलने पर जिले के आला अधिकारियों को खुद घटनास्थल पर जाकर हालात की निगरानी करने को भी कहा गया है. हालांकि, इसके बावजूद शुक्रवार को कई जिलों मं हिंसक प्रदर्शन हुए और कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया.

You cannot copy content of this page