Indian News मुंबई : Lata Mangeshkar ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री Rajesh Tope ने रविवार को बताया कि गायिका लता मंगेशकर कोरोना वायरस से उबर चुकी हैं। टोपे ने यह भी बताया कि लता मंगेशकर की तबीयत में काफी सुधार हुआ है और अब वो वेंटिलेटर पर नहीं हैं।
राजेश टोपे ने कहा मैंने डॉ प्रतीत समदानी से बात की, जो गायिका लता मंगेशकर का इलाज कर रही हैं। वह ठीक हो रही हैं, कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थीं, लेकिन अब बेहतर हैं। वह अब वेंटिलेटर पर नहीं हैं। उन्हें सिर्फ ऑक्सीजन दी जा रही है। वह इलाज का जवाब दे रही हैं।
बता दें कि 11 जनवरी को लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित हो गई थीं। उन्हें उपचार के लिए South Bombay के Breach Candy Hospital भर्ती कराया गया है। हालांकि उनमें Corona के हल्के लक्षण थे, लेकिन चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें ICU ward में रखा गया है।