Indian News : लखनऊ | यूपी में योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार देर रात 19 IAS अफसरों का ट्रांसफर किया। इनमें 8 जिलों के डीएम बदले गए हैं। कानपुर के डीएम विशाख को अलीगढ़ डीएम बनाया है। अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को गाजियाबाद की जिम्मेदारी दी है। वहीं, गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह अब कानपुर के नए डीएम होंगे। निशा आनंद को श्रम विभाग से अमेठी डीएम बनाया गया है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है। राज्य संपत्ति विभाग में तैनात बीके सिंह को फर्रुखाबाद का डीएम नियुक्त किया है। जबकि फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार सिंह प्रथम को रामपुर भेजा गया है। वहीं, रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर की जिम्मेदारी दी गई है। राजेश राय विशेष सचिव गृह को DM कौशांबी बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, कई अफसरों के ट्रांसफर केंद्रीय निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत किए गए हैं। गाजियाबाद और रामपुर डीएम को 3 साल से अधिक की एक जिले में तैनाती होने पर हटाया गया है।

Read More >>>> कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक…

You cannot copy content of this page