Indian News : हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan)को मिली धमकी वाली चिट्ठी(letter)के संबंध में दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi)से पूछताछ की है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बिश्नोई का कहना है कि इस मामले में उसकी कोई संलिप्तता नहीं है। उसे यह भी जानकारी नहीं है कि ये चिट्ठी किसने भेजी है।

मालूम हो कि सलमान खान के पिता सलीम खान को एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें अभिनेता का हाल सिंगर सिद्धू मूसेवाला जैसे कर देने की धमकी दी गई थी। सलीम खान जब टहलने गए थे तब उन्हें सुबह आठ बजे यह खत मिला था। खत उसी बेंच पर रखा हुआ था, जहां वह टहलने के बाद बैठा करते हैं।

इस खत में सलमान खान का हाल सिंगर सिद्धू मूसेवाला जैसा कर देने की बात लिखी थी। इतना ही नहीं, इस खत में G B L B भी लिखा हुआ था। ऐसे में पुलिस लगातार यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस लेटर का कनेक्शन गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई से है। इस घटना के बाद से ही पुलिस ने अभिनेता के घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया है।

You cannot copy content of this page