Indian News : भिलाई | नगर निगम भिलाई के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा मंगलवार को कोहका पहुंचकर मृतक चंद्रशेखर ठाकुर की पत्नी को पचास हजार की सहायता राशि दी और मृतक के परिवार को ढांढ़स बंधाया ।
आपको बता दे कि भिलाई के स्मृति नगर चौकी अंतर्गत सुंदर नगर कोहका में दो बदमाशों ने मिलकर चंद्रशेखर ठाकुर की हत्या कर दी थी। परिवार के मुखिया की हत्या के बाद उसका परिवार बेसहारा हो गया है। नगर निगम भिलाई के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा मृतक के परिवार की माली हालत को समझ उनके निवास स्थान कोहका पहुंचे और शोक संतप्त परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भोजराज ने कहा कि पीड़ित परिवार को दस लाख की मुआवजा राशि और मृतक की पत्नी को शासकीय नौकरी प्रदान करने की मांग प्रशासन से की है ।