Indian News : पटना | विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल विभिन्न दलों के नेताओं ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सदस्यों के सामूहिक निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को राज्य भर में प्रदर्शन किया। राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन के नेताओं ने बृहस्पतिवार को यहां आयोजित एक बैठक में निर्णय लिया था कि ‘इंडिया’ गठबंधन के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत बिहार के सभी जिलों में प्रदर्शन किया जाएगा।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन में कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), जनता दल (यू), भाकपा माले, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) शामिल हैं। राज्य की राजधानी पटना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, भाकपा माले विधायक संदीप सौरव एवं महागठबंधन के अन्य नेता सड़कों पर उतरे। उन्होंने आयकर गोलंबर से लगभग एक किलोमीटर दूर जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाला।

Read More >>>> BJP की बड़ी बैठक आज, पदाधिकारी और प्रभारी इस मुद्दे पर करेंगे चर्चा…| Delhi




प्रदर्शनकारी बैनर और तख्तियां लिए हुए थे। वे केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे | संसद के दोनों सदनों में कई विपक्षी सांसदों को उस समय निलंबित कर दिया गया था जब वे हाल ही में सुरक्षा चूक को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे। मुजफ्फरपुर और बक्सर सहित अन्य जिलों से भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शन की खबरें हैं जहां स्थानीय विधायकों और नेताओं ने जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

Read More >>>> पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, कार से 50 लाख रुपए का गांजा बरामद | Chhattisgarh

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page