Indian News : तमिलनाडु | तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । इस वीडियो में तेंदुआ एक मुर्गी को शिकार बनाता हुआ नजर आ रहा है । घटना की CCTV फुटेज देखने के बाद वन अधिकारी ने सभी को अलर्ट रहने की सलाह दी |

https://www.instagram.com/reel/C7n2F-qKvCJ/?igsh=MXY2eDB5aXZqZG8wbQ==




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

कोयंबटूर के सोमयानूर में 29 मई को एक तेंदुए की मुर्गी को शिकार बनाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । इस 29 सेकंड के वीडियो में तेंदुआ छलांग लगाकर मुर्गी को पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है । वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेंदुआ अपने शिकार को पकड़कर भाग जाता है | जैसे-जैसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वन अधिकारियों ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है |

Read More>>>अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 की पहली बैठक हुई संपन्न | Chhattisgarh

वन विभाग ने तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त टीमें तैनात की हैं और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है | कोयंबटूर के सोमयानूर में हुई इस घटना ने वन विभाग को सतर्क कर दिया है । तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page