Indian News : बुरहानपुर |   बुरहानपुर में तेंदुए ने तीन ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर दिया | हमले में एक ग्रामीण के कान कट गए | हमले के बाद भागते हुए तेंदुए को ग्रामीणों ने मोबाईल कैमरे में कैद कर लिया |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

धुलकोट क्षेत्र सुखलाल फ़ालिया में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत है | गाँव में अचानक तेंदुए ने तीन ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर दिया | हमले में एक ग्रामीण के कान कट गए | घायल ग्रामीणों को वन विभाग की टीम ने जिला अस्पताल भेजा |

You cannot copy content of this page