Indian News : श्योपुर | मध्य प्रदेश में श्योपुर के कूनो सायफन पुल के पास शुक्रवार रात को एक तेंदुआ जंगल से निकलकर अचानक सड़क पर पहुंच गया। वहां होकर गुजर रही गाड़ियों की लाइट जैसे ही तेंदुए पर पड़ी तो वह दहाड़ कर गाड़ियों पर झपट्टा मारने लगा। गाड़ियों के रुकते ही तेंदुआ जंगल की ओर चला गया। शुक्रवार रात को एक तेंदुआ रिहाइशी इलाके तेलीपुरा और भैरोपुरा के बीच कूनो सायफन पुल के पास पहुंच गया था।
गाड़ी से सबलगढ़ के लिए जा रहे लोगों ने तेंदुआ को देखते ही गाड़ियां रोक दी। पहले तेंदुआ सड़क किनारे बनी पुलिया पर था, लेकिन गाड़ियों की लाइट पड़ते ही वह झपट्टा मारते हुए गाड़ियों के सामने आ गया। कुछ समय सड़क पर रहने के बाद तेंदुआ जंगल की ओर चला गया | बता दें कि, कुछ महीने पहले भी इसी जगह पर एक तेंदुआ देखा गया था।
Read More >>>> भाजपा को किसानों से किए वादे पूरा करना चाहिए : सचिन यादव