Indian News : भाई-बहन के लिए रक्षाबंधन का त्योहार हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है । हर साल यह त्यौहार बहुत ही ख़ुशी – ख़ुशी मनाया जाता है । बहने इस त्योहार का बेसब्री से इंतज़ार करती है |

इस त्योहार में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी सलामती की दुआ करती हैं। वहीं, भाई भी राखी बांधने के बाद उपहार देते समय हमेशा बहन की रक्षा का वचन देता है ।

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है । इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दो दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। वैदिक ज्योतिष के अनुसार रक्षा बंधन का त्यौहार सदैव हर वर्ष भद्रा रहित काल में मनाया जाता है। भद्रा का साया होने के कारण इस साल रक्षाबंधन के त्योहार पर राखी बांधना कब उचित रहेगा, रक्षाबंधन की सही तारीख क्या है और राखी बांधने का शुभ समय क्या होगा, आइए जानते हैं ज्योतिषी चिराग दारूवाला से।





आइये जानते है के रक्षाबंधन 2023 शुभ मुहूर्त


हिंदू पंचांग की गणना के अनुसार इस वर्ष 30 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा तिथि के साथ भद्राकाल आरंभ होगा । 30 अगस्त को सुबह 09 बजकर 02 मिनट तक भद्रा काल रहेगा।

शास्त्रों के अनुसार भद्रा काल में रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया जाता है। सदैव भद्रा रहित काल में ही राखी बांधना शुभ माना गया है। वहीं श्रावण पूर्णिमा तिथि पर राखी बांधने के लिए दोपहर का समय सबसे शुभ समय है।


लेकिन इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व की श्रावण पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त से प्रारंभ हो रही है और पूरे दिन भद्रा का साया रहेगा । ऐसे में 30 अगस्त को दिन में रक्षाबंधन का कोई शुभ मुहूर्त नहीं रहेगा । 30 अगस्त को सुबह 09:02 मिनट तक भद्रा रहेगी । ऐसे में 30 अगस्त को सुबह 09:02 मिनट के बाद राखी बांधी जा सकती है। 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा की तिथि शाम 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगी और इस दौरान भद्रा का साया नहीं रहेगा । इस कारण 31 अगस्त को सुबह-
सुबह राखी बांधना शुभ रहेगा।

रक्षाबंधन 2023 शुभ मुहूर्त


रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा तिथि: 30 अगस्त 2023

राखी बांधने का समय: 30 अगस्त 2023 को सुबह 09 बजकर 03 मिनट के बाद

रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा तिथि समाप्त – 31 अगस्त सुबह 07:05 बजे

रक्षा बंधन भद्रा समाप्ति समय: 30 अगस्त 2023 रात्रि 09:03 बजे

रक्षा बंधन भद्रा पुंछ: 30 अगस्त को शाम 05:30 बजे से शाम 06:31

बजे तक रक्षाबंधन भद्रा मुख : 30 अगस्त 2023 को शाम 06:31 बजे से रात 08:11 बजे तक

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page