Indian News : मुंबई | महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बीते रविवार रात से ही भारी बारिश हो रही है। बारिश से मुंबई के हालात काफी ज्यादा खराब हो गए हैं। जगह-जगह पानी भर गया है। इससे आवागमन भी बाधित हुआ है। स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। लोकल ट्रेनें और बाहर के राज्य से आने वाली कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
मुंबई में रविवार शाम से ही लगभग सभी क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है। इससे निचले इलाकों में पानी भर गया है। रेल पटरियों पर पानी जमा होने के कारण मध्य रेलवे मार्ग पर लोकल ट्रेनों की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं, जबकि बाहरी स्टेशनों की ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं।
Read More>>>>नदी में डूबने से एक ही परिवार की तीन चचेरी बहनों की मौत
सड़कों पर भी जाम के हालात रहे। कई मार्ग पानी भरने की वजह से पूरी तरह बाधित हो गए। मुंबई हवाई अड्डे पर सोमवार को विमान सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुईं। शहर में भारी बारिश के बाद कम दृश्यता के कारण रनवे पर परिचालन एक घंटे से अधिक समय तक बंद रहा और चार दर्जन से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153