Indian News : रायपुर । कहते है खुशबू हमारी यादों से जुड़ जाती है, तो ऐसा हो सकता है कि कोई बढ़िया परफ्यूम आपका दिन यादगार बना दे। चार नवंबर को भारतवासियों ने देव उठनी पर्व मनाया है, जिसके बाद सभी शुभ कार्य शुरू होना शुरू हो जाते है। शादी के लिए शुभ समय अब से शुरू हो गया है। तो इस वेडिंग सीजन में आप भी बनाना चाहते है यादगार, तो चलिए जाते है कुछ बेहतरीन खुश्बुओं के बारे में। जो आपके बजट पर मिलेंगे…

इस शादी सीजन के लिए कुछ बढ़िया परफ्यूम की लिस्ट

Ajmal Wisal Dhahab

ये एक ऐसा परफ्यूम है जिसमें फूलों और नाशपाती के अलावा गुलाब के गुण मौजूद होते हैं. इस कारण इसकी खुशबू इसे बाकी परफ्यूम्स से अलग बनाती है.




Afnan 9pm 

वह एक वनीला बेस्ड परफ्यूम है. जिसमें से हलकी दाल चीनी के साथ नाशपाती की इस्तमाल किया गया है. यह एप्रिकोट और रसबेरी की आकर्षक खुशबू के बना परफ्यूम है.

Rasasi Al Wisam Day

इस परफ्यूम में आपको फूलों की खुशबू मिल जाती है. गुलाब की भी खुशबू इसमें दी गई है. इसकी खुशबू लंबे समय तक महकती है.

Rasasi Nafaeis Al Shaghafaf

यह लम्बे समय तक टिकता है. यह परफ्यूम में मीठेपन का एहसास है और थोड़ा मस्की टोन भी है.

Lattafa Asad

इसमें लॉन्ग की खुशबु मिलती है। यह एक स्ट्रांग खुशबू है। इस परफ्यूम में आपको स्पाइसेस के नोट्स मिल जाते है.

Armaf Sillage

इस परफ्यूम में आपको सिट्रस नोट्स दिए गए है। कई बार इसमें से आपको ब्लू बेर्री का टच मिलता है।

Lattafa Khamrah

ये परफ्यूम लेदर, ओज़ोन खुशबू मिल जाती है. यह शाम के वक्त इस्तमाल करने के लिए बढ़िया परफ्यूम है.

Armaf Club de Nuit Intense Man

इसमें पाइनएप्पल और बर्ज और हलकी स्मोकी खुशबू मिलती है. यह दिन और रात दोनों समय के लिए बेहतर है.

Al Haramain Detour Noir

ये एक बेहतरीन परफ्यूम है, जिसमें वनीला बेस्ड है, वहीँ कुछ समय बाद इसमें बादाम की खुशबू आने लगती है.

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page