Indian News : भोपाल | एक सूचीबद्ध अपराधी ने अशोक गार्डन इलाके में एक फूड डिलीवरी ऐप कंपनी में कार्यरत एक फूड डिलीवरी मैन को कथित तौर पर चाकू मार दिया। जांच अधिकारी दिनेश शर्मा के मुताबिक फूड डिलीवरी ऐप पर कार्यरत 28 वर्षीय नीरज शर्मा प्रगति नगर का रहने वाला है।

Loading poll ...

दरअसल, दिनेश शर्मा सभी खाने के पैकेट पहुंचाकर घर जा रहे थे। वह अशोका गार्डन के नवाब कॉलोनी से गुजर रहा था, तभी लिस्टेड अपराधी कल्लू उर्फ राजेंद्र ने उसे रोका | उन्होंने शर्मा पर नापाक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया, जिसे शर्मा ने खारिज कर दिया था जिसके कारण लिस्टेड अपराधी कल्लू उर्फ राजेंद्र ने डिलीवरी मैन को चाकू मर कर भाग निकला |

Read More >>>> प्रदेश में तेजी से बदल रहा मौसम | Weather Report

You cannot copy content of this page