Indian News : जांजगीर | प्रेमी जोड़े ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली । जहर पीने के बाद युवक ने अपने दोस्तों को इसकी जानकारी दी । जब तक उसके रिश्तेदार मौके पर पहुंचते, तब तक दोनों की हालत बिगड़ चुकी थी । युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया तो युवक को इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई । मामला जैजैपुर थाना क्षेत्र का है |
Read More>>>स्ट्रांग रूम के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस समर्थक
पुलिस के अनुसार युवक बर्रा निवासी गनपत यादव हेल्पर था । भदरीपाली की युवती प्रीति यादव से उसका प्रेम संबंध था । युवक 16 नवंबर को अपने घर से काम में जाने के लिए निकला । सरायपाली के पास उसने युवती के साथ मिलकर जहर सेवन कर लिया । जहर सेवन करने के बाद उसने घटना की जानकारी गांव में अपने दोस्तों को दी । उसके दोस्तों ने गनपत यादव के घरवालों को घटना से अवगत कराया ।
सूचना मिलने पर उसके घरवाले और दोस्त मौके पर पहुंचे तो दोनों बेहोश मिले। दोनों को इलाज के लिए सक्ती सीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान युवती प्रीति की मौत हो गई । युवक गनपत की स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान गनपत की भी मौत हो गई । सक्ती टीआई विवेक शर्मा ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध रहा होगा । शून्य में मर्ग कायम कर डायरी भेजी जाएगी ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153