Indian News

बलरामपुर– कोतवाली थाना में प्राथी ने दिनांक 27/8/2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी की एक माह पूर्व पुजा कुमारी के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था फिर उसने फेसबुक मौसेंजर के माध्यम से 25/8/2022 को समय 5बजे फोटो को एडिटिंग कर अश्लील वीडियो बनाकर फिर करने लगा ब्लैक मेल की मुझे अपनी नंबर दो नहीं तो मैं तुम्हारे यह विडियो यूट्यूब में अपलोड कर दुंगा और तुम्हारे सभी फेसबुक फ्रेंड को भेज दूंगा जिस पर प्रार्थी ने अपना नंबर याद नहीं होने के कारण अपनी सहेली का नंबर दे दी तभी शाम को प्रार्थी के सहेली के पास अज्ञात नंबर से कॉल आया फिर अज्ञात नंबर के द्वारा बोला गया कि अपनी सहेली से बात कराओ । फिर मोबाइल धारक के पास अश्लील फोटो और वीडियो दूसरे व्हाट्सएप नंबर पर भेज दिया। ऐसा करने पर मना करने पर धमकाने लगा कि यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड कर दूंगा जिसके बाद प्रार्थी एवं उसकी सहेली डर गई और चाइल्डलाइन को कॉल कर अपना घटना की संपूर्ण जानकारी बताइ फिर चाइल्डलाइन स्टाफ के द्वारा बलरामपुर कोतवाली थाना में प्रार्थी और उसकी सहेली को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराऐ। कोतवाली पुलिस के द्वारा रिपोर्ट सबूत के आधार पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और अज्ञात मोबाइल नंबर के धारक को साइबर सेल के माध्यम से काल डिटेल प्राप्त कर अग्रिम विवेचना के लिए साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक रमाकांत साहू को सौंपा गया। अज्ञात मोबाइल नंबर धारक को गिरफ्तार करने के लिए साइबर सेल से और अन्य जानकारी प्राप्त किया गया। जिस पर टीम गठित कर मोबाइल धारक को गिरफ्तार करने के लिए अज्ञात मोबाइल धारक को कॉल लगाया गया तब पता चला कि बिहार के रहने वाला मोबाइल नंबर अपना धारक द्वारा बताया गया कि मेर चचेरा भाई है । अज्ञात नंबर की धारा का जब दूसरा नंबर उपलब्ध कराया गया तो बेगूसराय बिहार से बिधि संघर्षरत से बालक को अभी रक्षा में पूछताछ किया गया पूछताछ के दौरान उक्त घटना स्वयं को स्वीकार मान लिया गया साथी उसके कब्जे में एक नाक मोबाइल एवं एक नाम सिम बरामद किया गया पूर्व में मुजफ्फरपुर सदर थाना बिहार में इसी प्रकार घटना करने के आरोप में जेल जा चुका है ।

मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक रमाकांत साहू के नेतृत्व में निरीक्षक मनोज सिंह, धनुराम चंद्रवंशी एंम सउनी ,अश्विनी सिंह एवं आरक्षक उदय भान दुबे, सूरज मरादी सुखलाल, अमरेंद्र सिंह अमित निकुंज, रामकिशोर पैकरा, राजकमल सैनी, मंगल सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

You cannot copy content of this page