Indian News : बॉलीवुड खलनायक व महाभारत के शकुनी के निधन पर पर फिल्म जगत में शोक का मातम है। मुंबई स्थित उनके निवास में श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ जुटी हुई है।
महाभारत में शकनी का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल का सोमवार को मुंबई अंधेरी स्थित अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से फिल्मी इंडस्ट्री में शोक का माहौल छाया हुआ है।
फिलहाल, उनके मुंबई स्थित निवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। उनके सहकर्मी कलाकार सुरेंद्र पाल के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे स्थानीय मुक्तिधाम में किया जाएगा ।