Indian News : रायपुर। महादेव एप सट्टेबाजी मामले में ईडी की गिरफ्त में आए पैनल ऑपरेटर नीतीश दीवान की दूसरी बार ईडी रिमांड गुरुवार को पूरी होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया। ​बता दें कि 3 दिन की रिमांड खत्म होने पर कोर्ट ने नीतीश दीवान को 14 दिन तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कोर्ट ने 14 दिन 14 मार्च तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। वहीं आठ दिन की ईडी रिमांड में नीतीश से सौरभ और रवि समेत उसके बड़े भाई और पूरे ऐप से हुई इनकम के बारे में अहम जानकारी मिली है। महादेव ऐप को लेकर दिल्ली, कलकत्ता और मुंबई में हुई रेड कार्यवाही में नीतीश से पूछताछ में मिले इनपुट पर भी ईडी की टीमें काम कर रही है।

Read More >>>> लोक कलाकार और पंडवानी गायिका की उपलब्धि से छत्तीसगढ़ हुआ गौरवान्वित…| Chhattisgarh

You cannot copy content of this page