Indian News : नई दिल्ली । Vijay Hazare Trophy 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र ने असम को 12 रनों से हराकर अपने पहले विजय हजारे फाइनल में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के 168 और अंकित बावने के 110 रनों की मदद से महाराष्ट्र ने 50 ओवरों में 350/7 का शानदार स्कोर खड़ा किया।

जवाब में, असम लक्ष्य के करीब आकर लड़खड़ा गए और अंतत: 338/8 तक ही सीमित रह गए। असम के खिलाड़ी स्वरूपम पुरकायस्थ (95), शिवशंकर रॉय (78) और ऋषव दास (53) की पारियां बेकार चली गईं।

वहीं सौराष्ट्र ने दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक पर पांच विकेट से आसान जीत दर्ज की। अहमदाबाद में दूसरे सेमीफाइनल में, जयदेव उनादकट के चार विकेट, जय गोहिल के 61 और प्रेरक मांकड़ के हरफनमौला योगदान ने सौराष्ट्र को बड़े मुकाबले में पहुंचा दिया। कर्नाटक को 171 रन पर आउट करने के बाद, सौराष्ट्र ने 2008 के विजयी सत्र के बाद पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने के लक्ष्य को 36.2 ओवर में हासिल कर लिया।

You cannot copy content of this page