Indian News : नई दिल्ली | धोनी क्रिकेट (Cricket) जगत में बस उनका नाम ही काफी है. महेंद्र सिंह धोनी (Mahensra Singh Dhoni) ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) को अलविदा (Good Bye) कह दिया है लेकिन फैंस (Fans) में उनकी दीवानगी कम नहीं हुई है। धोनी को लेकर फैंस में आज भी उतना ही क्रेज है, जितना भारतीय टीम (Indian Team) के लिए खेलते समय था।.

इसकी एक नई मिसाल उनके 41वें जन्मदिन से ठीक पहले देखने को मिला। आज 7 जुलाई को धोनी 41 साल के हो गए। इस मौके पर विजयवाड़ा के कुछ फैंस मिलकर उनकी 41 फीट की कट आउट लगाई है। धोनी ने अपना यह जन्मदिन का जश्न इंग्लैंड में कुछ खास अंदाज में ही मनाया गया. धोनी ने मंद मुस्कान के साथ चमकीले अंदाज में केक काटा.दरअसल, धोनी और साक्षी की शादी की सालगिरह भी 4 जुलाई को ही थी. दोनों की शादी को 12 साल हो गए हैं. ऐसे में यह कपल छुट्टियों पर इंग्लैंड पहुंचा. यहीं दोनों ने मैरिज एनिवर्सरी भी मनाई और अब धोनी का बर्थडे भी सेलेब्रेट किया.




भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में दो वर्ल्ड कप जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी गुरुवार (7 जुलाई) को 41 साल के हो गए हैं. इस बर्थडे का जश्न भी इंग्लैंड में कुछ खास अंदाज में ही मनाया गया. धोनी ने मंद मुस्कान के साथ चमकीले अंदाज में केक काटा.

भारत के सबसे सफल कप्तान हैं माही

वो भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान रहे, जिन्होंने अपनी लीडरशिप में देश को तीन ICC टूर्मामेंट जिताए हैं. धोनी की कप्तानी में सबसे पहले 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और उसके बाद 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. वर्ल्ड में धोनी अकेले कप्तान हैं, जिन्होंने यह तीनों टूर्नामेंट जीते हैं,

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी

MS Dhoni Birthday: बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. धोनी ने टीम इंडिया के लिए 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था. हालांकि माही अब भी IPL में खेल रहे हैं. वो अभी चेन्नई टीम के कप्तान भी हैं. धोनी ने आखिरी मैच आईपीएल में ही इसी सीजन में खेला था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में धोनी ने 26 रन बनाए थे. यह मैच उनकी टीम हार गई थी.

You cannot copy content of this page