Indian News : : मऊ। यूपी के जिला मऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पर शादी के घर में मातम छा गया। दरअसल, शुक्रवार को एक परिवार में शादी की रौनक बनी हुई थी। दूल्हे ही हल्दी रस्म के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। घोसी के रोडवेज के पास गली में एक दीवार ढह गई और इसमें दर्जनों महिलाएं व बच्चे दब गए। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 1 बच्चे और 6 महिलाओं सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं कुल 23 लोग घायल हो चुके हैं। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। जहां शादी के लिए बारात जानी थी अब वहां अर्थियां जा रही है।

>>>>><<<<<Click करे >>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन के लोग मौजूद हैं। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है। ग्रामीणों की मदद से दीवार के नीचे दबे हुए लोगों को निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। इस हादसे को लेकर मऊ के जिलाधिकारी अरुण कुमार का कहना है कि एक पुरानी दीवार ढह गई और इस घटना में 6 महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई है, बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।

You cannot copy content of this page