Indian News : कोरिया। एसईसीएल चरचा कालरी के अंडर ग्राउंड खदान में बड़ा हादसा हुआ है | जहां ब्लास्टिंग के दौरान साइड फॉल होने से एक मजदूर की मौत हो गई | घटना से एक बार फिर एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है | जिसके बाद मजदूरों के बीच गुस्से का माहौल देखा जा रहा है | बता दें कि एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र में चरचा माइंस आरओ के चरचा वेस्ट खदान का मामला है | जहां खदान के 91 पैनल में साईड फॉल होने से मजदूर के सिर में गंभीर चोटें आई थी |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जिसके बाद घायल मजदूर को चर्चा के रिजनल हॉस्पिटल में लाया गया था | वहीं प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में तत्काल अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर रेफर किया गया | अपोलो रेफर के दौरान रास्ते में ही मजदूर की मौत हो गई | मृतक मजदूर का नाम दंश कुमार बताया जा रहा है | जानकारी के अनुसार, एसईसीएल में कार्यरत मां की मौत के बाद मृतक को केटेगरी 1 में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी |

Read More >>>> इस दिन होगा किसानों का महाकुंभ, कृषि मंत्री नेताम ने लिया तैयारियों का जायजा…| Chhattisgarh

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page