Indian News : बरेली | बरेली मंडल की डेलापीर मंडी में गुरुवार देर रात अचानक भयंकर आग लग गई, जिससे आढ़त व्यापारियों में हड़कंप मच गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू पाने में काफी वक्त लग गया। इस आगजनी की घटना में मंडी के कई आढ़ते जलकर खाक हो गए हैं, जिससे व्यापारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
आग पर काबू पाने में देरी
गुरुवार रात 11 बजे आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रात 2 बजे तक भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड की टीम ने कई गाड़ियों की मदद से आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती गई।
मंडी के आढ़तियों को हुआ बड़ा नुकसान
डेलापीर मंडी की फल मंडी में कुल 28 आढ़ते हैं, जो इस भीषण आग के चलते पूरी तरह से जल गए। आढ़ती सुहैल ने बताया कि उसने 9 लाख रुपये खर्च करके पपीते की दो गाड़ियाँ मंगवाई थीं, जो भी आग में जलकर खाक हो गईं। आग ने सभी आढ़तों, फलों, रखरखाव के सामान और बही-खातों को नष्ट कर दिया।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
फायर ब्रिगेड की कार्रवाई और धमाके
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू पाते ही आढ़तों में रखे इन्वर्टर की बैट्रियों और गैस सिलेंडरों के धमाकों से आग फिर बेकाबू हो गई। इससे आग की लपटें और भी फैल गईं और राहत कार्य में और भी कठिनाई आई।
नुकसान का अनुमान और राहत कार्य
आढ़तियों ने अनुमान जताया है कि इस आगजनी से अब तक आठ से दस करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। फलों के साथ उनके रखरखाव का सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जल गए हैं। संबंधित विभाग राहत कार्य और नुकसान का आकलन करने में जुटे हुए हैं। आग पर पूरी तरह से काबू पाने और नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के लिए कार्य जारी है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153