Indian News

रायपुरः DGP issues Transfer order of Many Policemen छत्तीसगढ़ पुलिस में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ कई पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। इस संबंध में डीजीपी अशोक जुनेजा ने आदेश जारी किए हैं।

DGP issues Transfer order of Many Policemen अलग-अलग जारी तीन आदेशों के मुताबिक 83 ASI, सिपाही और हवलदारों को इधर से उधर किया गया है। इसके अलावा 67 इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। वहीं 17 एस आई और सूबेदार का भी नाम तबादला सूची में शामिल है।

You cannot copy content of this page