Indian News : रायपुर | 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य-पथ पर गणतंत्र-दिवस परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी, बस्तर की आदिम जनसंसद मुरिया दरबार प्रदर्शित की गई । दर्शक-दीर्घा में उपस्थित विशिष्ट-जनों और आम नागरिकों ने इस झांकी की सराहना की है |
Read More>>>CM विष्णुदेव साय चेम्बर ऑफ कॉमर्स के वार्षिक सम्मेलन में होंगे शामिल | Chhattisgarh
इस झांकी में जनजातीय समाज में आदिम-काल से उपस्थित लोकतांत्रिक चेतना के प्रमाण स्वरूप जगदलपुर के मुरिया दरबार और बड़े डोंगर के लिमऊ राजा को विषय-वस्तु के रूप में प्रस्तुत किया गया । छत्तीसगढ़ के लोक-संगीत से सजी इस झांकी में परब नृत्य भी प्रस्तुत किया गया । झांकी की सजावट जनजातीय शिल्पों से की गई थी |