Indian News : बिरयानी (biryani)के स्वाद को बढ़ाने के लिए इसमें बिरयानी मसाला (Biryani Masala)डाला जाता है। जिसे बनाने में कई तरह के साबुत मसालों (whole spices)का इस्तेमाल किया जाता है। घर में बन रही बिरयानी को बाजार जैसा स्वाद( taste like market)देने के लिए आप घर के बने बिरयानी मसाले का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं बिरयानी मसाला घर में बनाने की आसान सी रेसिपी।

घर में बने मसालों की अच्छी बात यह होती है कि आप इनमें मिर्च या फिर स्वाद को अपने मुताबिक एडजस्ट कर सकते हैं। इस मसाले को बनाकर आप स्टोर कर सकते हैं, तो जानिए इसे बनाने का तरीका।

सबसे पहले जान लेते हैं बिरयानी मसाला बनाने का सामान




इसे बनाने के लिए आपको चाहिए
5 से 6 लौंग
2 तेज पत्ता
3 स्टोन फ्लावर
3 स्टार अनीस
2 इंच दालचीनी पाउडर
3 जावित्री
2 बड़े चम्मच जीरा
1/4 छोटा चम्मच नटमेग पाउडर
1 बड़ी इलायची
5 से 6 इलायची
2 बड़े चम्मच अजवायन
5 से 6 बड़े चम्मच धनिया के बीज
2 बड़े चम्मच साबुत काली मिर्च

अब जानते हैं बिरयानी मसाला बनाने का तरीका

इसे बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर एक कढ़ाई रखें और उसे गर्म करें। फिर जब कढ़ाई गर्म हो जाए तो उसमें धनिया के बीज, साबुत काली मिर्च डालें और अच्छी तरह से सेक लें। कुछ देर सेकने के बाद इसमे दालचीनी, लौंग और जीरा डालें और भूनें।अब इसमें सभी बचे हुए मसालों को मिक्स करें और अच्छे से सेक लें। सारे मसाले जब सिक जाएं तो एक प्लेट में निकाल कर इन्हें ठंडा करें और फिर इन्हे पीसकर पाउडर बना लें। बिरयानी मसाला तैयार है। इस मसाले के साथ अगर आप बिरयानी बनाते हैं तो आपको बाजार वाली बिरयानी का स्वाद याद आ जाएगा। इसे आप पुलाव में भी डाल सकते हैं।

You cannot copy content of this page