Indian News : Sunday को लोग लंच या डिनर में कुछ न कुछ स्पेशल बनाना पसंद करते हैं, जिसे पूरा परिवार साथ बैठ कर खा सके. ज्यादातर लोगों की आज छुट्टी होती है, बच्चे भी घर पर होते हैं. ऐसे में खाने में कुछ टेस्टी बना कर खाया जाए तो मज़ा ही आ जाए. बच्चों को कॉर्न बहुत पसंद होता है. गोल्डन कॉर्न या बेबी कॉर्न खाते समय ज्यादातर बच्चे नाक नहीं सिकोड़ते. आप आज दोपहर में खाने के लिए पनीर कॉर्न पुलाव बना सकते हैं. इसमें पनीर और कॉर्न के अलावा ढेर सारी सब्जियां भी डाल सकते हैं.

इस डिश को बनाना बहुत आसान है. इसके साथ रायता, चटपटी चटनी, अचार आदि भी परोस सकते हैं. आप चाहें तो इसे दाल फ्राई या सिंपल तड़के वाली डाल के साथ भी खा सकते हैं. अगर आपके घर मेहमान आ रहे हैं तो आप उनके लिए भी बेझिझक ये डिश बना सकते हैं. जानिए, इसे बनाने की आसान रेसिपी

पनीर कॉर्न पुलाव बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • 2 कप चावल यी ब्राउन राइस
  • 2 टेबल स्पून घी
  • 1 तेज पत्ता
  • 3-4 लौंग
  • काली मिर्च या आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 2-3 बारीक कटी हरी मिर्च
  • 1 चम्मच जीरा
  • 1 चुटकी हींग
  • 1-2 साबुत लाल मिर्च
  • 1 बारीक कटा प्याज
  • 1 बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
  • आधा इंच अदरक का टुकड़ा
  • 1 कप फ्रोजन कॉर्न
  • आधा कप पनीर टुकड़ों में कटा हुआ
  • आधा चम्मच गरम मसाला
  • आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • देसी घी

पनीर कॉर्न पुलाव बनाने का तरीका

पनीर कॉर्न पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले चावलों को अच्छे से धो लें. इसके बाद इन्हें गुनगुने पानी में 15-20 मिनट के लिए भिगो दें. सब्जियों को धो कर जरूरत के अनुसार काट लें. पनीर को भी टुकड़ों में काटें. इसके बाद एक कुकर लें और उसमें 2 चम्मच देसी घी डालें. इसमें तेज पत्ता, जीरा, हींग, लौंग डालें. इसमें प्याज को भूनें. इसके बाद इसमें शिमला मिर्च और अदरक डाल कर भून लें. इसमें आप लहसुन भी डाल सकते हैं या अदरक-लहसुन के पेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.




अब इसमें कॉर्न डालें और मिक्स कर लें. इसमें गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें. इसमें 3 कप पानी डालें. अगर आप चाहें तो इसमें एक कप दूध और 2 कप पानी भी डाल सकते हैं. कुकर को बंद कर दें और 2 सीटी आने तक पुलाव को पकने दें. तब तक एक पैन लें और घी में पनीर के टुकड़ों को फ्राई कर लें.

You cannot copy content of this page