Indian News : इटली में एक पत्रकार को प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का मजाक उड़ाना भारी पड़ गया है। मिलान की एक अदालत ने आरोपी पत्रकार पर 5000 यूरो का जुर्माना लगाया है। भारतीय रुपये में यह राशि 457119 होती है। बता दें कि पत्रकार गिउलिया कॉर्टेस ने साल 2021 में सोशल मीडिया के जरिए मेलोनी की हाइट का मजाक उड़ाया था। इसके लिए कोर्ट ने उन पर लगभग 1 लाख तक का जुर्माना भी लगाया था।
Read More>>>>दंबगो ने छिनी बुजुर्ग की पुस्तैनी भूमि
अक्टूबर 2021 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कॉर्टेस ने दिवंगत फासीवादी नेता बेनिटो मुसोलिनी के साथ जॉर्जिया मेलोनी की एक नकली तस्वीर पोस्ट की थी। जिसपर उन्होंने लिखा था,’ जॉर्जिया मेलोनी आप मुझे बिल्कुल भी डराती नहीं हैं। आखिरकार आप केवल 4 फीट लंबी हैं। मैं आपको देख भी नहीं सकती।’ उस समय मेलोनी की पार्टी दक्षिणपंथी ब्रदर्स ऑफ इटली विपक्ष में थी। प्रधानमंत्री ने उस दौरान इस पोस्ट पर आपत्ति भी जताई थी।