Indian News : बागपत । जिले में एक शख्स ने सांप को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला तो वन विभाग ने एफआईआर करा दी। अब लठैत को पुलिस तलाश कर रही है। मालूम हो कि बागपत में वन विभाग ने सांप को मार डालने के आरोप में छपरौली थाने में एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

प्रभारी वन अधिकारी हेमंत कुमार सेठ ने मंगलवार को बताया कि रविवार रात को छपरौली थाना क्षेत्र के शबका गांव में स्वालीन नामक युवक ने स्थानीय निवासी राम शरण के घर में निकले सांप को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेमंत ने बताया कि विभाग के अधिकारियों को इस घटना की सूचना सोमवार को मिली थी जिसके बाद वन रक्षक संजय कुमार ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

वन अधिकारी के मुताबिक मृत सांप की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि उसे कैसे मारा गया लेकिन सांप को देखकर पता चल रहा है कि उसे कुचलकर मारा गया है। छपरौली के थाना प्रभारी नितिन पांडेय ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

You cannot copy content of this page