Indian News : अररिया | बिहार के अररिया जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक शख्स तलवार लेकर स्कूल पहुंच गया और टीचर से भिड़ गया. आरोपी शख्स स्कूल में ही तलवार चमकाने लगा. इससे वहां मौजूद छात्र और शिक्षक दहशत में आ गए. मौके पर स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए और उसे समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन शख्स किसी की सुनने को तैयार नहीं था. वह स्कूल टीचर से झगड़ा करने लगा. उसके आक्रामक तेवर को लेकर स्कूल के अन्य स्टाफ भी सहम गए. इस बीच, किसी ने इस पूरे वाकये का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी. मामला जब पुलिस के संज्ञान में आया तो इस घटना को लेकर FIR दर्ज की गई.
जानकारी के अनुसार, अररिया में पोशाक राशि न मिलने पर एक शख्स तलवार लेकर स्कूल पहुंच गया था. स्कूल में तलवार का प्रदर्शन करने से दहशत फैल गई. अब स्कूल में शिक्षक को तलवार दिखाने वाले आरोपी ने नई कहानी बताई है. आरोपी की पहचान मोहम्मद अकबर के तौर पर की गई है. दरअसल, मोहम्मद अकबर ही वह शख्स है जो हाथ में तलवार लेकर स्कूल पहुंचा और जिसका वीडियो वायरल हुआ है. आरोपी अकबर ने बताया कि स्कूल के हेडमास्टर से उसका विवाद पुराना है. अकबर ने बताया कि जमीन विवाद में टीचर ने उस पर केस भी किया है.
अकबर ने आगे बताया कि कुछ दिन पहले जब हेडमास्टर अंडा खरीद रहे थे, तब उसने मजाक में ही उनसे अंडा लेना चाहा. बकौल अकबर, इसी पर हेडमास्टर उसको छूरी दिखाने लगा. आरोपी ने बताया कि इस पर उसको भी गुस्सा आ गया. अकबर ने इसके बाद पोशाक राशि के सवाल पर तलवार उठा लिया. उसका कहना है किसी ने इस वाकये का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद जब मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने इस पूरे वाकये में मामला दर्ज किया है.