Indian News : सीवान में अपराधियों ने बुधवार की रात करीब 10 बजे एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है की मृतक शादी समारोह से लौटने के दौरान हो रहे मारपीट में बीच बचाव करने गया था। जिसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना सराय ओपी थाना क्षेत्र के स्माइल शहिद तकिया की है।
मृतक स्व. मंजूर साह का 45 वर्षीय पुत्र शौकत अली है। बताया जा रहा है कि शौकत अली अपने मुहल्ले के एक शादी समारोह से दावत खाकर घर लौट रहे थे तभी मुहल्ले के कुछ लोगों के बीच मारपीट हो रही थी। जिसमें बीच–बचाव करने के दौरान अपराधियों ने शौकत अली के सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा आनन फानन में सीवान सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों में चीख पुकार मच गया। वहीं इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान मोर्चरी भेज दिया है।
घटना के संबंध में मृतक का पुत्र सैफ अली ने बताया कि मोहल्ले में दो बच्चों के बीच विवाद हो रहा था उनके पिता दावत से लौट रहे थे दोनों का विवाद होते देख वह वहीं पर रुक गए। तभी 2 लोग आए और उसमें से एक व्यक्ति ने उन्हें पकड़ लिया। जबकि दूसरे व्यक्ति ने सीने में गोली मार दी। मृतक के पुत्र ने बताया कि आरोपी चार की संख्या में थे। मृतक के पुत्र ने पुलिस से अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वही मामले के संबंध में सराय ओपी थाने की पुलिस ने बताया कि घटना में मामले की जांच चल रही है आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
@indiannewsmpcg
Indian News