Indian News : भोपाल। प्रदेश में गर्मी ने मार्च महीने में ही अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। प्रदेश के कई जिलों इस वक्त लू की चपेट में है। मौसम विभाग के मुताबिक इस समय प्रदेश में कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, वहीं पड़ोसी राज्यों में खास तौर पर राजस्थान में गर्मी बढ़ना शुरू हो गयी है।
वहां से रही गर्म हवाओं के कारण प्रदेश में भी तेज धूप, लू और गर्मी बढ़ रही है। प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 39℃ से ऊपर दर्ज किए गए है, वहीं प्रदेश के दक्षिणी जिलों में तापमान ज्यादा दर्ज हुए है।
मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, ग्वालियर, छतरपुर में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वहीं रतलाम, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, जबलपुर, गुना, सागर, दतिया, दमोह, सतना रीवा में लू का येलो अलर्ट जारी किया है। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 43℃ खरगोन में दर्ज हुआ। प्रदेश के 4 बड़े जिलों में से भोपाल में अधिकतम तापमान 40℃,इंदौर में 38.4℃,ग्वालियर में 41.4℃ और जबलपुर में 40.6℃ दर्ज हुआ है।