Indian News : ट्विटर की डोर अरबपति कारोबारी एलन मस्क के हाथों में आते ही सोशल मीडिया ( social media) प्लेटफॉर्म में बदलाव दिखने शुरू हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Pm modi) के ट्विटर हैंडल में ‘ऑफिशियल’ लेबल जोड़ा गया है।.

वेरिफाइड ब्लू टिक ट्विटर हैंडल ( twitter handle) को ‘ऑफिशियल’ के रूप में चिह्नित किया गया है। ‘ऑफिशियल’ के आगे सर्कल में एक ग्रे टिक जोड़ा गया है। मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कुछ अन्य मंत्रियों के ट्विटर हैंडल पर भी यही लेबल दिख रहा है।

बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर ब्लू टिक फीचर के लिए यूर्जस से आठ अमेरिकी डॉलर वसूलने की बात कही है। इन आठ डॉलर्स के बदले कंपनी अपने यूजर्स को कई तरह के एक्सक्लूसिव फायदे देने वाली है। यानि पैसे देकर कोई भी ब्लू टिक हासिल कर सकता है।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page