Indian News : बेमेतरा | स्नेह और रंगों का त्योहार होली के बाजारों में चहल पहल बढ़ गई है । इस बार होली पर लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं । इस बार वैरायटी के नाम पर होली में आकर्षक पिचकारी, मुखौटे,टोपी,फंकी लुक,चश्मा, वाटर बैलून रंग गुलाल के अलावा कलर फुल कपड़े भी लाए गए है |
Read More>>>खुले ड्रेन में गिरे 5 लोग, 1 की मौत…..
बेमेतरा के होली बाजार में रंग गुलाल 40 रुपए से लेकर 150 रुपए किलो तक बेचा जा रहा है । खासकर हर्बल गुलाल की डिमांड ज्यादा आ रही है । इसके अलावा समय के साथ होली का ट्रेंड भी बदल चुका है । पहले पुराने कपड़ों से होली खेली जाती थी लेकिन अब फैशन का दौर आ चुका है ।
इस लिहाज़ से बाजार में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों के लिए सूट, साड़ियां, कुर्ता पैजामा, होली प्रिंटेड टी शर्ट बिक्री के लिए रखी गई है । लोगों में अभी से होली की खुमारी शुरु हो चुकी है | जगह जगह नंगाडो की धून पर फाग गीत गाए जा रहे हैं ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153