Indian News : उत्तरप्रदेश के कुशीनगर ( kushinagar)से बड़ा दर्दनाक हादसा सामने आ रहा है। आज कल हर कोई शादी (Marriage) में हर रस्में करना पसंद करता इन्हीं रस्मों में एक है हल्दी कि रस्म ( haldi ceremony)आपको बता दें कि शादी समारोह में हल्दी की रस्म के दौरान हुए हादसे में 13 महिलाओं की मौत (13 women died)हो गई। वहीं कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इलाज जारी है खबरों की माने तो 2 लोगों की हालत गंभीर है।अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
हल्दी रस्म के दौरान हुआ हादसा
बता दें की हल्दी रस्म के दौरान करीब 35 लड़कियां-महिलाएं कुएं में गिर गईं। इनमें से 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई। सभी कुएं की जाली पर बैठकर पूजा कर रही थीं तभी जाली टूट गई और सभी उसमें गिर गए।
चीख-पुकार सुनकर आये परिजन
चीख-पुकार सुनकर परिजन और आस-पास के लोगों ने इन्हें कुएं से बाहर निकालना शुरू किया.. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया। डूबने से सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है। मृतक बच्चियों की उम्र 5 से 15 साल है। जिला प्रशासन ने सभी मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।