Indian News : देवोत्थान एकादशी वर्ष की सभी 24 एकादशी में सबसे महत्वपूर्ण एकादशी है इसे हरि प्रबोधिनी एकादशी भी कहते हैं। इस वर्ष देवोत्थान एकादशी 4 नवंबर यानि मनाई जाएगी एकादशी तिथि 3 नवंबर रात्रि 8:51 पर लग जायेगी और 4 नवंबर शुक्रवार को 7:02 सायंकाल तक रहेगी सूर्योदय व्यापिनी तिथि को ध्यान में रखकर हरि प्रबोधिनी एकादशी व्रत का मान 4 नवंबर को ही होगा।

जानिए कब से है प्रथम विवाह का मुहूर्त..

तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त




भगवान श्री हरि विष्णु एवं माता तुलसी के विवाह के लिए उत्तम पूजन का मुहूर्त सायंकाल गोधूलि बेला में है 4 नवंबर को शुक्रवार से मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे लेकिन इस बार शुक्र ग्रह अस्त होने से देवोत्थान एकादशी पर विवाह का मुहूर्त नहीं है। इस संदर्भ में प्रथम विवाह मुहूर्त 24 नवंबर से प्राप्त होगा।

नवंबर मास विवाह मुहूर्त- 24,25,26,
दिसंबर के विवाह मुहूर्त – 2,3,7,8,9,13,14,15,16
इसके पश्चात् खरमास का प्रारंभ हो जाएगा। पुनः विवाह के मुहूर्त 15 जनवरी 2023 से प्राप्त होंगे।

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

You cannot copy content of this page