Indian News
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में दहेज की खातिर विवाहिता को चलती कार से फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस ने विवाहिता के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, यह मामला मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले से जुड़ा है। पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा की लड़की की शादी वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघी कला निवासी दीपक कुमार से हुई। शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक चला। लेकिन, शादी के कुछ महीनों बाद दहेजलोभियों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना प्रारंभ कर दिया। विवाहिता ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। परिजन अपनी बेटी को घर ले आए।
बताया जाता है कि कुछ दिनों के बाद 9 जून को दीपक और उनके पिता केदार प्रसाद सिंह मुजफ्फरपुर पहुंचे और अपनी गलती मानते हुए बहू के विदाई का प्रस्ताव रखा। लड़की पक्ष वालों ने पुरानी बातें भूलकर लड़की को विदा कर दिया। आरोप है कि विवाहिता को मुजफ्फरपुर से ले जाते वक्त दोनों ने लड़की के साथ मारपीट की और गोरौल के पास चलती कार से फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक, आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में विवाहिता को अस्पताल में भर्ती करवाया और इसकी सूचना उसके मायके वालों को दी। इसके बाद इस मामले की एक प्राथमिकी मुजफ्फरपुर सदर थाना में दर्ज कराई गई, जिसमें पति दीपक सहित ससुराल पक्ष के 9 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया।