Indian News : गरियाबंद | गरियाबंद में सुहागिन महिलाओं ने गुरुवार को वट सावित्री पर्व पर वट की पूजा कर पति के लंबी उम्र के लिए कामना की ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
पति की दीर्घायु के लिए गरियाबंद की सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया । मान्यता है कि जेठ महीने के पूर्णिमा के दिन सावित्री अपने पति सत्यवान के प्राण यमराज से वापस लेकर आई थीं, जिसके बाद से उन्हें सती सावित्री कहा जाने लगा । इस दिन महिलाएं वट सावित्री का व्रत रखकर बरगद के वृक्ष की पूजा करती हैं ।
Read More>>>>बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति ने ली बैठक
@indiannewsmpcg