Indian News : गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा में बुधवार देर शाम शहीदी सप्ताह का शुभारंभ हुआ। मौके पर विशेष दीवान सजाए गए। जिसको लेकर सिख संगत में उत्साह का माहौल दिखा। सर्वप्रथम शाम 7.15 बजे से विशेष दीवान सजाया गया। मौके पर पांच चौपाई साहिब जी के पाठ किए गए। तत्पश्चात तेजस सिंंह, हरजस कौर, हरजोत कौर व राजवीर सिंह ने कविता पाठ किया। वहीं बीबी मनजीत कौर ने शहीदी का शबद गायन किया।

जबकि सरदार गुरूभेज सिंह, ज्ञानी कुलदीप सिंह, शम्मी सलूजा, बॉबी लांबा ने नाम सिमरण किया। मौके पर गुरभेज सिंह ने शहादत के पहले पड़ाव का इतिहास विस्तार पूर्वक से रखा। वहीं गुरुसिंह सभा के सचिव यशपाल सिंह गोल्डन ने बताया कि आज 6 पोह 21 दिसंबर के दिन 1704 ई. में गुरुगोविंद सिंह ने आनंदपुर साहिब का किला छोड़ा था। मुगलों ने किला गेट घेरा था। उन्होंने शपथ लेकर कहा कि गुरू महाराज किला छोड़ दे उनके उपर कोई भी हमला नहीं होगा। परन्तु गुरु महाराज का काफिला निकलते ही सरसा नदी के पास जालिमों ने उनपर आक्रमण कर दिया। उन्होंने बताया कि शहीदी सप्ताह 21 से 28 दिसंबर तक आयोजित होगी। प्रत्येक शाम 7.30 से 9.30 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा।

वहीं समाप्ति के उपरांत गुरू का अटूट लंगर बरसेगा। उन्होंने कहा कि नौंवी पातशाही श्री गुरुतेग बहादुर जी अपने हिंदु धर्म की रक्षा के लिए दिल्ली के चांदनी चौक में अपना शीश देकर शहीदी दी और हिंद की चादर कहलाएं।




उन्होंने कहा कि गुरू गोविंद सिंह ने हिंदू धर्म की रक्षा व जुल्म के नाश के लिए अपने पूरे परिवार की शहीदी दी। मौके पर प्रधान अवतार सिंह, कोषाध्यक्ष हरभजन सिंह खालसा, रविंदर सिंह, हरपाल सिंह, गुरूजीत सिंह, नवजीत सिंह, सिंदक बग्गा, जसकीरत सिंह, जोशी सिंह, जानू भाटिया, सन्नी भाटिया, जसप्रीत कौर, मनप्रित कौर, कीरत कौर, गगनदीप कौर, अमरजीत कौर, रजनी कौर, कुसमीत कौर, परमजीत कौर, रजनी छाबड़ा, अंजना सलूजा मौजूद थे।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page