Indian News : राजनांदगांव शहर के पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में मुस्लिम तेली समाज द्वारा प्रदेश के कई जिलों से 10 जोड़ों के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों के द्वारा बेहतर इंतजामात किया गया था।
मुस्लिम तेली पंचायत सकल पंच शहर राजनांदगांव की जानिब से 10 जोड़ों का इज्तेमाई निकाह का प्रोग्राम राजनांदगांव शहर के पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज की ओर से दूल्हा दुल्हन को उनके गृहस्थ जीवन में उपयोगी वस्तुएं भी भेंट की गई।
इस सामूहिक विवाह के आयोजन को लेकर मुस्लिम तेली समाज के इकरामुद्दीन सोलंकी ने बताया कि आज के दौर में शादियां काफी खर्चीली हो गई है। कई परिवार ऐसे होते हैं जो शादियों का खर्च भी नहीं उठा पाते हैं। ऐसे ही परिवारों को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया गया है।मुस्लिम तेली समाज द्वारा आयोजित किए गए इस सामूहिक विवाह में 10 जोड़ों का निकाह किए जाने की व्यवस्था की गई थी।
यहां की व्यवस्था को लेकर दूल्हा-दुल्हन के परिवारों ने काफी खुशी जताई और इस तरह के आयोजन को समाज हित में बताया।मुस्लिम तेली समाज द्वारा आयोजित किए गए इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यहां पर अलग-अलग जिलों के हिसाब से काउंटर बनाया गया था, वही नाश्ते से लेकर खाने और दिगर व्यवस्थाएं मुस्लिम तेली समाज द्वारा की गई थी।
@indiannewsmpcg
Indian News