Indian News : कोरबा | जिले की SECL कुसमुंडा खदान में बुधवार रात करीब 9.40 बजे कोयला कटिंग मशीन (सरफेस माइनर मशीन) में भीषण आग लग गई । मशीन चला रहे ऑपरेटर को भी ये समझ में नहीं आया कि आखिर आग लगी कैसे? आनन-फानन में मशीन से कूदकर उसने अपनी जान बचाई ।

Read More>>>>छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर मंत्री अमरजीत भगत का बयान




आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है । आग लगने की सूचना ऑपरेटर ने तुरंत आला अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को दी । आग बुझाने के लिए जब तक कुसमुंडा SECL की दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची, तब तक मशीन आधे से ज्यादा जल चुकी थी ।

बीते 2 दिनों में SECL कुसमुंडा खदान में आग लगने की ये दूसरी बड़ी घटना है । सोमवार को कोरबा जिले के साउथ ईस्टर्न कोल लिमिटेड गेवरा खदान में कोयला लोडेड टिपर में अचानक आग लग गई थी । आग में टिपर का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया था । ड्राइवर ने जैसे-तैसे ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई थी । वहीं रविवार को भी गेवरा खदान में ट्रेलर पलटने से ड्राइवर मनहरण सिंह की मौत हो गई थी । ये सभी हादसे सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान हो रहे है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page