Indian News : गुजरात के राजकोट शहर के नाना मौवा इलाके में स्थित टीआरपी गेम जोन में शनिवार शाम 4.30 बजे भीषण आग लगने से 35 लोगों की मौत हो गई । प्रशासन ने अभी तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है । मरने वालों में 12 बच्चे है । इस घटना में 15 बच्चों को बचा लिया गया । हादसे के समय गेम जोन में 70 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था । अन्य 45 कर्मचारी भी अंदर थे । इनमें से कई अभी भी लापता है । ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है । घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकलों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
Read More>>>>33 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, CM साय ने जताई खुशी | Chhattisgarh
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं है. राजकोट अग्निकांड को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने राजकोट गेम जोन के संचालक, मालिक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही वरिष्ठ IPS अधिकारी सुभाष त्रिवेदी की अगुवाई में SIT की 5 अधिकारी मामले की जांच करेगी.
वहीं, राजकोट अग्निकांड के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक ने पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को राज्य के सभी गेम जोन का निरीक्षण करने और अग्नि सुरक्षा अनुमति के बिना चल रहे गेम जोन को बंद करने का निर्देश दिया है. पुलिस महानिदेशक ने नगर पालिकाओं के अग्निशमन अधिकारियों एवं स्थानीय व्यवस्था के समन्वय से इस प्रक्रिया को अंजाम देने को कहा है. ये निर्देश राजकोट शहर में गेम जोन में आग लगने की घटना के मद्देनजर जारी किए गए हैं.
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153