Indian News : रायपुर | राजधानी के लोधी पारा स्थित बाजार के कई दुकानों में लगी भीषण आग लग गई. आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई है.

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

इस घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है. जानकारी के मुताबिक, लोधी पारा स्थित बाजार समृद्वि में स्थित सब्जी दुकान में अचानक आग लग गई. धीरे-धीरे आग की लपटे बढ़ने लगी और अन्य दुकानों तक फैल गई. दुकानों में रखा सामान ब्लास्ट होने लगा.

वहीं मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. जिसमें सफलता नहीं मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद दमकल की पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

You cannot copy content of this page