Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) परिसर स्थित रिजर्वेशन काउंटर (Reservation Counter) में बीती देर रात अचानक भीषण आग लग गई। अचानक लगी आग के भभके को देखकर तत्काल दमकल विभाग (Fire Brigade) को सूचित किया गया। जब तक दमकल की टीम पहुंच पाती, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और दो कमरे आग की चपेट में आ गए थे।

मिली जानकारी के मुताबिक आगजनी देररात (Late Night) तकरीबन 1.30 से 2 बजे के बीच की है। उस दौरान काउंटर (Counter) खाली था, जिसकी वजह से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन भीतर रखे तमाम दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग (Firefighting) की टीम ने दोनों कमरों में लगी आग को बुझाने का सार्थक प्रयास किया, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।

इस आगजनी की वजह से नुकसान को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आ पाई हैं। दोनों कमरों के भीतर कागजी दस्तावेज थे, जो जलने के बाद पानी की वजह से पूरी तरह खराब हो गए हैं। नगदी को लेकर फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं आगजनी के पीछे वजह क्या थी, इस पर भी सवाल है।

You cannot copy content of this page