Indian News : धार |  मध्य प्रदेश के धार में राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर उतर रहे ट्रेलर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । मिली जानकारी अनुसार, ट्रेलर इंदौर की तरफ से आकर गणपति घाट उतर रहा था तभी अचानक से ट्रेलर में भीषण आग लग गई ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बताया जा रहा है कि ये ट्रेलर क्रमांक एच आर 38 ए जी 3882 इंदौर की तरफ से आकर गणपति घाट पर उतर रहा था। तभी अचानक से भीषण आग लग गई । आग लगने का कारण पाइप फटना बताया जा रहा है । यह हादसा लगभग रात 8:30 बजे हुआ था । आग लगने के बाद भी वाहन चालक इस ट्रेलर को कुछ दूर तक चलता दिखा । हालांकि थोड़ी दूर जाकर वह रुक गया और अपनी जान बचाने के लिए जल्दी से वाहन से कूद गया ।




Read More>>>छत्तीसगढ़ कांग्रेस में लेटर बम से मचा बवाल, पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया को कारण बताओ नोटिस जारी | Chhattisgarh

घटना की जानकारी लगते ही धामनोद और महेश्वर की दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्क्त के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया । इस दौरान धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह, धामनोद थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह, काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान, धामनोद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page