Indian News : गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम में गांव निबोठ के समीप एक गोदाम में रात को भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग रात को 2 बजे लगी और अभी तक उस पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका।

मंगलवार दोपहर को भी गोदाम से धुआं निकल रहा है। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां अभी भी मौके पर मौजूद हैं और आग को बुझाने में लगी हैं। बताया जा रहा है कि 5-6 एकड़ जमीन में गोदाम का कबाड़ पड़ा हुआ था। इसमें किसी कारणवश आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। आग से लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर राख हो गया।

Read More>>>उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा निशाना | Chhattisgarh




सोहना फायर ब्रिगेड के अग्निशमन अधिकारी जयबीर ने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि निबोठ के समीप गोदाम में आग लग गई है। सूचना मिलती ही सोहना से तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची । आग काफी एरिया में फैली हुई थी । आग के एरिया के समीप कुछ मकान बने हुए थे । एहतियात के तौर पर मकानों को खाली कराया गया और लोगों को दूर जाने को कहा गया । आग के कारण गोदाम में लाखों का सामान जल कर राख हो गया है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page