Indian News : गौरेला पेंड्रा मरवाही | गौरेला थाना क्षेत्र में एक भांजे ने अपने शिक्षक मामा को लाखो रुपये का चुना लगाया है । शिक्षक ने घर बनवाने के लिए लोन लेकर पैसो को खाते में रखा था और मामले की जानकारी उसके भांजे को थी जिसके बाद भांजे ने यूपीआई आईडी के जरिये मामा के खाते से 881730 उड़ा लिए जिसपर पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पीड़ित के भांजे के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुट गई है तो भांजा अभी फरार बतलाया जा रहा है ।। जिसकी पुलिस पता तलाश में जुट गई है।
दरअसल पूरा मामला गौरेला थानाक्षेत्र सारबहरा कुर्रीपारा के रहने वाले हेमंत कुमार तिवारी सहायक शिक्षक ने गौरेला थाने पहुचकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसमे उन्होंने कहा है उन्होंने माह जनवरी 2023 में घर बनवाने के लिये लगभग 1057000 रूपये का लोन पास हुआ था और उनका भांजा अनुराग मिश्रा जनवरी माह से उन्ही के साथ उनके घर में रहने आया था और उनके भांजे अनुराग को बैंक से लोन स्वीकृत और 1057000 रूपये और एसबीआई खाते में कितना पैसा है इसकी जानकारी थी और उसके द्वारा मेरे मोबाईल फोन का दुरूपयोग कर जालसाजी करते हुए फर्जी यूपीआई आई डी बनाकर खाते से कुल रकम 881730 रूपये फर्जी तरीके से निकाल लिया गया है।
पीड़ित के लिखित शिकायत पर गौरेला पुलिस शिक्षक मामा की रिपोर्ट पर उसके भांजे अनुराग मिश्रा निवासी ग्राम कोटमा तह0 सोहागपुर जिला शहडोल (मप्र) के खिलाफ धारा 420-IPC, 467-IPC, 468-IPC, 471-IPC, 66C-INF, 66D-INF के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है वही अपराध दर्ज होने की भनक लगते ही अनुराग मिश्रा फरार हो गया है वही मामले में गौरेला पुलिस फरार भांजे की पता तलाश में जुट गई है।