Indian News : बर्मिंघम। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एक जुलाई से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए ओपनर मयंक अग्रवाल को बुलावा भेजा है। भारतीय कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका एजबस्टन टेस्ट में खेलना संदिग्ध लग रहा है। वहीं केएल राहुल भी अपनी चोट का इलाज करा रहे हैं।

ऐसे में मयंक को शुभमन गिल के साथ ओपनिंग में उतारा जा सकता है। हालांकि बीसीसीआई ने अब तक यह जाहिर नहीं किया है कि रोहित की अनुपिस्थति में टीम की कमान कौन संभालेगा।

भारत इस सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है। 2021 में जब यह सीरीज के चार टेस्ट खेले गए थे, तब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे, जबकि हेड कोच रवि शास्त्री थे। इस बार कप्तान रोहित हैं, जबकि हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं।




वहीं इंग्लैंड के कप्तान तब जो रूट थे। इंग्लैंड की टीम भी नए कप्तान और नए हेड कोच के साथ मैदान पर उतरेगी। बेन स्टोक्स को इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी सौंपी गई है, जबकि ब्रेंडन मैक्कलम टीम के नए हेड कोच हैं।

You cannot copy content of this page