Indian News : दुर्ग | 16 मार्च नगर पालिक निगम आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत निगम सीमान्तर्गत शहर में पल्स पोलियो अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एएनएम और मितानिनों को शहरी स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानियो का राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर आज निगम के डाटा सेंटर सभागार में महापौर धीरज बाकलीवाल ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,संजय कोहले,भोला महोविया,एल्डरमेन अजय गुप्ता, डॉ खंडेलवाल मौजूद थे। एक एएनएम श्रीमती सरिता कौशिक और दो मितानिनों श्रीमती उषा ठाकुर ( पार्षद ) व श्रीमती लक्ष्मी साहू का चयन दुर्ग शहर क्षेत्रों में काम कर रहीं चयनित एएनएम और मितानिनों को सम्मानित किया गया।

27 फरवरी से 1 मार्च के बीच पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया गया था। इस दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के 34 हजार 89 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई थी। अभियान के दौरान अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के योगदान को रेखांकित करने के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर सम्मानित किया गया साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ का कोविड 19 के दौरान विशेष उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।




कार्यक्रम में सीपीएम संजीव दुबे, सुपर वाइजर मनेंद्र साहू,दिव्या लाल,ओम वर्मा,नीरजा साहू,हेमलता यादव,धनेश्वरी निषाद,अमित डेविड,नीलम,पूजा वर्मा,एवं विमला साहू मौजूद थे।

You cannot copy content of this page