महिलाओं द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स को महापौर सहित एमआईसी सदस्यों ने खरीदा

मुर्गी पालन का व्यवसाय करेंगी महिलाएं, रोजगार का बेहतर जरिया बना शहरी गौठान

Indian News : भिलाई नगर | एक और जहां शहरी गौठान में महिलाएं अलग-अलग गतिविधियों को अपनाकर आय के स्रोत का जरिया निर्मित कर रही हैं वही अब अलग-अलग व्यवसाय से महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है, महापौर एवं एमआईसी सदस्यों ने महिलाओं के द्वारा निर्मित किए गए उत्पादों की खरीदी की, शहरी गौठान में उत्तम क्वालिटी के प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे हैं। महापौर नीरज पाल ने शहरी गौठान का भ्रमण कर महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे प्रोडक्ट्स एवं मल्टी एक्टिविटीज से काफी प्रभावित हुए।




उन्होंने स्वयं अगरबत्ती बनाने की मशीन को आजमाया, कहा कि यह बेहद कारगर व्यवसाय है। छोटे-छोटे कार्यों से बड़ी सफलता हासिल होगी। उन्होंने फूलों से बनाए जा रहे साबुन, गुलाल तथा फर्श को पोछा लगाने के लिए झाड़ू, फिनाइल, धार्मिक कार्यक्रमों के लिए बनाए जा रहे अगरबत्ती, किशोरियों एवं महिलाओं के लिए बनाए जा रहे सेनेटरी पैड आदि का निरीक्षण किया।

इस दौरान निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, एमआईसी सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी संदीप निरंकारी, पर्यावरण एवं उद्यान की प्रभारी नेहा साहू, गरीबी उपशमन एवं सामाजिक कल्याण विभाग के प्रभारी चंद्रशेखर गवई, वाहन शाखा के प्रभारी एमआईसी सदस्य लालचंद वर्मा एवं रवि शंकर कुर्रे, निगम के कार्यपालन अभियंता डीके वर्मा, सहायक अभियंता आर एस राजपूत, उप अभियंता गौरव अग्रवाल, स्व सहायता समूह की महिलाएं सुलोचना धनकर, पूनम साहू, एवं रेखा बघेल आदि मौजूद रहे।

महापौर एवं एमआईसी सदस्यों ने मछली पालन, सब्जी उत्पादन, वर्मी कंपोस्ट टैंक, पशुओं के रखरखाव एवं चारा की व्यवस्था, मुर्गी पालन के लिए स्थल एवं गौठान की अन्य गतिविधियां भी देखी।

You cannot copy content of this page